चण्डीगढ़ : 14 जून को प्रतिवर्ष विश्व रक्तदाता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर आठ संस्थाओं ने मिलकर सेक्टर-17 स्थित ब्रिज मार्केट में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 476 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इतनी बड़ी मात्रा में रक्त एकत्र करने को तीन-तीन ब्लड बैंक जुटे। आयोजक राकेश संगर ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ संस्थाओं, जिनमें श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी, श्री ओंकार दास मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट, शिव शक्ति सेवा मंडल बुढलाडा ( चंडीगढ़ शाखा), चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट, अमर उजाला फाउंडेशन, एनआईएफएए (निफा) चण्डीगढ़-एचडीएफसी बैंक व लेदर’स डेन शामिल थी, ने मिल कर शिविर का आयोजन किया जबकि पीजीआई, जीएमसीएच-32 व होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, न्यू चंडीगढ़ के ब्लड बैंकों की टीमों ने रक्त एकत्र किया।