चंडीगढ़
वार्ड 23 में पार्षद प्रेम लता ने आज सेक्टर 43 में शहीदी दिवस पर देश के लिए जान कुर्बांन कर चुके महान देशभगत सरदार भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव की कुर्बानी को याद करते हुए शहीदी दिवस मनाया । इन वीरो ने अंग्रेजी शासन के ख़िलाफ़ आवाज उठाई थीं । पार्षद प्रेम लता ने कहा कि आज इन तीनों स्वतंत्रता सेनानियों की मृत्यु को 93 वर्ष पूरे हो गए हैं। इनके बलिदान को याद करते हुए ही आज के दिन शहीद दिवस मनाया जाता है। पार्षद ने कहा कि सभी माँ बाप को अपने बच्चों को देश की आज़ादी की लड़ाई में जितने भी स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान न्योछावर करी थी उनके बारे में ज़रूर बताना चाहिए । छोटी सी उम्र में ही इन तीनों वीर जवानों ने अपनी जान देश के लिए न्योछावर कर दी थी। इस मौक़े पर सेक्टर हड़ताली के कई लोग उपस्थित रहे जिसमें राजेश रॉय , के के शारदा , पी के पूरी , मुक्तेश्वर जोशी , अवतार सिंह , उषा , मंजीत कौर , कुलदीप सिंह , विनोद शर्मा वह अंशुमन उपस्थित रहे ।