चंडीगढ़ : दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी मंडल नंबर 22 के द्वारा सेक्टर 32 जीएमसीएच हॉस्पिटल के साथ वाले पार्क में योग करके योगा दिवस मनाया गया। दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मंडल न: पदाधिकारीगण एवं मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्य शामिल रहे। योगासन योग के शिक्षक नरेश कुमार बंसल जी के द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आए हुए सभी सम्मानित लोगों को इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। क्योंकि आज के व्यस्त जीवन में व्यक्ति को अपने शरीर की देखभाल के लिए बिल्कुल भी समय नहीं निकाल पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल खान- पान रहने- सहने के तरीके में भी काफी अंतर आ चुका है। यदि हमने अपने जीवन को बिना रोग एवं तंदुरुस्ती से जीना है। तो योग को हर हाल में अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करना ही पड़ेगा। तभी तो कहते है करो- योग- रहो- निरोग।