मध्यरात्रि 12 बजे बजते ही 50 किलोग्राम वजन का काटा गया केक 

साईं तेरी इनायत हो तो, ये दुनिया सलामत होगी…

चण्डीगढ़, राखी : सेक्टर 29 स्थित श्री साईं मंदिर में आज नववर्ष 2025 के पहले दिन बाबा के दर्शन करने को सुबह से लेकर सारा दिन बड़ी संख्या में भक्तगण उमड़ पड़े। सवेरे से ही भक्तजन लम्बी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतज़ार करते रहे। इससे पहले कल साल के आखिरी दिन भी नए साल का स्वागत करने के लिए बाबा के भक्त सांयकाल से ही मंदिर में जुटने शुरू हो गए थे व मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी। इस अवसर पर प्रख्यात सूफी भजन गायक जॉनी सूफी कव्वाल की भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया था। उन्होंने इस अवसर पर साई तेरी इनायत हो तो, ये दुनिया सलामत होगी…, मैं तो साई बाबा का दिल से गुलाम हो गया, तेरी इनायत को समझूँ साईं या तेरी रहमतों की कदर करूँ…, बस इतनी सी इल्तिज़ा है मेरे साईं…, जिस हाल में रहूँ और जहां भी रहूँ…, तेरा जिक्र करूँ और तेरा ही शुक्र करूँ…, मेरे साईं जी कदे न छडियो बांह मेरी…, मैं ते साईंइया मस्त होई दीवानी तेरे नाम दी…, एह दुनिया तां साईं जी, मैनूं तेरे नामतो जानदी… आदि एक से बढ़ कर एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमा दिया। मध्यरात्रि 12 बजे बजते ही नववर्ष का 50 किलोग्राम वजन के केक काटे गए व भक्तों में वितरित किया गया। साथ ही जबरदस्त आतिशबाजी की गई। तत्पश्चात नए साल के कैलेंडर एवं साईं प्रसादम भी वितरित किया गया। इससे पहले रात्रि आठ बजे से अटूट भंडारा भी साई इच्छा तक बरताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *