होम्योपैथी चिकित्सा शिविर एवं मैंगो मेला के बाद अब एलोपैथिक मेडिकल कैंप आयोजित 

चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के स्थापना समारोह के सिलसिले में कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी   

लगभग 190 पत्रकारों ने परिवारजनों सहित कराई शारीरिक जांच 

चण्डीगढ़ : राखी : प्रति वर्ष 15 जुलाई को चण्डीगढ़ प्रेस क्लब का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत पिछले दिनों निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर एवं मैंगो मेला आयोजित किये गए व आज एक निःशुल्क एलोपैथिक चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया। ये शिविर पॉलिसीवाला.इन के सहयोग से लगाया गया। आयोजक गुरमीत सिंह ने बताया कि जांच शिविर में आईवी हॉस्पिटल, डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल, क्लोव डेंटल, पोलो लैब आदि द्वारा कोलेस्ट्रॉल, टीसीएच, क्रिएटिनिन, एचबी, ईसीजी, डेंटल व आईज आदि के मरीजों के लिए जांच व परामर्श सेवा उपलब्ध कराई गईं। इसके अलावा वैद्य किरण बाला ने भी टेप थेरेपी की विधि से मरीजों का इलाज किया। उन्होंने जानकारी दी कि ये वाली थेरेपी भी एक्यूप्रेशर का ही एक प्रकार है। इसके तहत ब्लड सर्कुलेशन, सर्वाइकल, घुटने के दर्द व शूगर आदि बीमारियों का प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के जरिए निदान किया गया। पत्रकारों व उनके परिवारजनों सहित कुल 190 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। अब रविवार 14 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान में रखे गए कार्यक्रम के बाद 15 जुलाई को स्थापना दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *