चंडीगढ़, 27जनवरी 2025, राखी: कार्यालय महालेखाकार (ले. व हक.) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के.एस. रामुवालिया, महानिदेशक रहे। माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। के.एस. रामुवालिया, महानिदेशक ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हमें भारत के गौरवपूर्ण इतिहास का याद दिलाता है। इस अवसर पर भारत के संविधान पर वीडियो प्रस्तुत किया गया जो हमें सिर्फ़ अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति नहीं बल्कि संवैधानिक दायित्वों के प्रति भी जागरूक रहने और सरहद की रक्षा करने वाले सैनिकों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के योगदान को स्मरण करने की सीख देता है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों और बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में शीशराम वर्मा, वरिष्ठ उप महालेखाकार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
महालेखाकार पंजाब एवं यू.टी. ने मानाया 76 वां गणतंत्र दिवस
