देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन, सेक्टर-45 में बसंत उत्सव

चंडीगढ़, राखी: देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन, सेक्टर-45/B में दिनांक 30 जनवरी 2025 को टश्न-ए-बसंत उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज के प्रांगण को अवसर के अनुरूप पारम्परिक ढंग से सजाया गया था। पी जी आई एम ई आर, चंडीगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक और रोटो नॉर्थ के नोडल प्रमुख प्रो.विपिन कौशल ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन -45, के सेक्रेटरी (प्रो) डॉ अग्नीज़ ढिल्लों और देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन-45, के जॉइंट सेक्रेटरी श्री मानविंदर सिंह मांगट ने इस कार्यक्रम में बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर अपनी उपस्थिति दर्ज की । मुख्य अतिथि श्री विपिन कौशल ने इतने भव्य आयोजन हेतु कॉलेज के प्रिंसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई दी ।डॉ अग्नीज़ ढिल्लों ने विद्यार्थियों को कॉलेज की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ) नीरू मलिक ने विद्यार्थियों को चहुंमुखी विकास हेतु पढाई के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया । बसंत उत्सव में कॉलेज के विद्यार्थियों ने खाने- पीने की विभिन्न वस्तुओं, अर्टिफिशियल आभूषण और गेम्स की स्टाल्स भी लगायी थी । उत्सव का प्रमुख आकर्षण कॉलेज के अडॉप्टेड गांव बुड़ैल के बच्चों द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों सहित पतंग उड़ाना था ।मिस बसंत के ख़िताब के लिए आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। पारम्परिक पीले परिधानों से सुसज्जित विद्यार्थियों और स्टाफ की शोभा देखते ही बनती थी। मिस बसंत प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे – मिस बसंत – सिमरन कौर,बी कॉम-1 प्रथम रनर अप- चेरी,बीसीए-1सेकंड रनर अप -साहिलप्रीत – बी कॉम-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *