भजन सम्राट कन्हैया मित्तल बने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर

चंडीगढ़ : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग  ने देश-विदेश में अपनी ख्याति का परचम पहरा रहे सुप्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का “ब्रांड एंबेसडर” नियुक्त किया। इस मौके पर सम्मेलन के  राष्ट्रीय उप-महामंत्री सी.बी. गोयल, चंडीगढ़ के पूर्व मेयर अनूप गुप्ता, चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंगला, प्रदेश महामंत्री प्रदीप बंसल, चंडीगढ़ प्रदेश के मुख्य सलाहकार व हरियाणा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष चंद्रभान गर्ग उपस्थित रहे। कन्हैया मित्तल  ने इस सम्मान के लिए अग्रवाल समाज का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है, आगे उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में हजारों बन्धुओ व युवाओं को साथ लेकर वह चंडीगढ़ से अग्रोहा शक्तिपीठ के लिए भगवान अग्रसेन जी की पद यात्रा का विशाल आयोजन करेंगे और देश-दुनिया मे अग्रसेन व अग्रोहा का प्रचार-प्रसार करने में अहम भूमिका अदा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंगल ने कहा कि कन्हैया मित्तल की भजन गायकी ने समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों के माध्यम से लाखों लोगों के दिलों में स्थान बनाया है और उनके भजन धार्मिक आयोजनों और मंदिरों में व्यापक रूप से गाए जाते हैं। उनकी इस नई भूमिका से अग्रवाल समाज की एकता और सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। यह नियुक्ति अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना है, और इससे मित्तल के प्रशंसकों में भी खुशी की लहर है। यह कदम समाज के युवा पीढ़ी को भी प्रेरित करेगा और उन्हें सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक बनाएगा एवं अग्रसेन जी के बहुमूल्य सिद्धान्तों व आदर्शों को देश-दुनिया तक पहुँचाने का व्यापक मार्ग प्रशस्त करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *