ब्लॉक कांग्रेस वार्ड नंबर -19, रामदरबार ने अमित साह का फूंका पुतला

चंडीगढ़, राखी: डॉ  बाबा  भीम राव अम्बेडकर जी को संसद भवन में देश के गृह मंत्री अमित साह ने अपमान भरे शब्द कहे जो निंदनीय है इस निंदनीय भाषा के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस वार्ड नंबर -19, रामदरबार की अध्यक्षा सोनिया गुरचरण सिंह और प्रदेश सचिव बिरेन्द्र रॉय  के नेतृत्व में अमित साह का पुतला हैल्लो माजरा चौक पर फूंका  गया | इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एच एस लक्की ने कहा की देश के गृह मंत्री अमित शाह को अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी  चाहिए । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्यो के अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, सभी सीनियर सिटिज़न के सदस्यों के अलावा निवासियों ने इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया,  इस मौके पर सोनिया गुरचरण सिंह और बिरेन्द्र रॉय ने कहा की अमित साह की मानसिकता संकुचित हो गई है इसलिए बाबा साहेब के बारे ऐसी घटिया बयान दे रहे है,  इसलिए बीजेपी को चहिये की ऐसे संकुचित सोच वाले नेता को अविलम्ब पार्टी से बर्खास्त करे ताकि देश का माहौल ख़राब न हो |  इस मौके पर बी एन तिवारी, ओम पाल चौटाला, गीता राम, सोनू खान, ओम कैलाश,  सुरिंदर कुमार, अखिलेश ठाकुर, ऋषि तुसम्बर, सतीश कुमार, बबलू कुमार, रघुबीर सिंह, गुलशन कुमार, प्रीतम सिंह, साहिल कल्याण,  सोनू कुमार, ओम वती,  पम्मी,  ललिता परचा, अंजलि मेहरा, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, दें दयाल,  आशु,  लक्की, विकाश, हिमांशु, बलदेव कुमार,  काला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *