चंडीगढ़ : निर्जला एकादशी के उपलक्ष में सेक्टर 44 में भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान द्वारा छबील का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में गायत्री यज्ञ पंडित दलवीर जी ने विधि पूर्वक करवाया । कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर शाम के 6:00 बजे तक चला । इसमें सेक्टर के निवासियों ने और राहगीरों ने प्रसाद का आनंद लिया और अपना सहयोग भी दिया । इस कार्यक्रम में वार्ड नः32 के काउंसलर जसमनप्रीत सिंह जी् ,अनूप,सरीन ,अशोक चौधरी ,हरिश चंदर जी सुशील भाटिया महेंद्र नाथ पांडे जी,,,पतंजलि योग समिति से श्री राज्य प्रभारी विनोद भारद्वाज,जी , अंजना सोनी जी व अन्य सदस्य अंजना चौहान , नीना पुंडीर जी और कमलेश जी शामिल हुए एवं सेवाए दी और प्रसाद पाया । सामाजिक समरसता के विभाग संयोजक श्री विजय जिंदल जी.महनगर संयोजक विजय जी भी इस अवसर पर उपलब्ध रहे और उन्होंने लोगों को सामाज में मेल जोल बढ़ाकर रहने के लिए प्रेरित किया ।
भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान द्वारा सेक्टर 44 में छबील का आयोजन
