- भगवंत मान ने लोगों को ‘किकली कलीर दी बुरी हालत सुखबीर दी’ सुनाकर सुखबीर बादल की ली चुटकी
- भगवंत मान ने कहा, सुखबीर बादल पहले जलालाबाद से फिर फिरोजपुर से भागे, अबकी बार जनता इन्हें पंजाब की सियासत से लता करेगी
- मान ने काका बराड़ के साथ मलोट, फाजिल्का, और जलालाबाद में किया बड़ा रोड शो, लोगों से आम आदमी पार्टी को 13-0 से जिताने की अपील की
- कहा – फिरोजपुर के लोगों का उत्साह देखकर साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है, सिर्फ ऐलान होना बाकी
लोगों के बीच मेरा काम बोल रहा, मुफ्त बिजली, 43000 सरकारी नौकरी, घर-घर राशन और आम आदमी क्लीनिक मेरे गवाह
आप उम्मीदवार काका बराड़ ने कहा – मेरे जीतने से मान सरकार की मुफ्त बिजली, नहरी पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं पर मुहर लगेगी, मुझे जिताकर भगवंत मान जी का हौसला बढ़ाएं
फाजिल्का/फिरोजपुर, 21 मई
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को फिरोजपुर से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार जगदीप सिंह काका बराड़ के लिए चुनाव प्रचार किया। मान ने काका बराड़ के साथ फाजिल्का, मलोट और जलालाबाद में बड़ा रोड शो किया और लोगों से आप उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीताने की अपील की।
रोड शो के दौरान लोगों का उत्साह देखकर मान ने कहा कि जिस उत्साह और उमंग के साथ आप लोग आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं उससे साफ हो गया है कि फिरोजपुर में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है, सिर्फ ऐलान होना बाकी है। उन्होंने कहा कि इस बार भगवान भी झाड़ू फेरना चाह रहे हैं, इसलिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को अचानक सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिन के लिए जमानत दे दी।
भाषण के दौरान मान ने लोगों को ‘किकली कलीर दी’ चुटकुला सुनाया और उसके माध्यम से सुखबीर बादल व बादल परिवार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बादल परिवार की राजनीति का अंत होने वाला है। बादल परिवार से पंजाब के लोग अब पूरी तरह मुक्त होना चाहते हैं।
मान ने कहा कि सुखबीर बादल हार के डर से मैदान छोड़कर भाग गए। उन्हें पता चल गया कि 2022 की तरह इस बार भी वह बुरी तरह हारेंगे। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल एसी में रहने वाले लोग हैं। वह टेम्परेचर पूछकर बाहर निकलते हैं। जब बाहर का टेम्परेचर 30-32° होता है तब वह दो घंटे के लिए अपनी पंजाब बचाओ यात्रा निकालते हैं। ऐसे लोग आम लोगों के दुख दर्द को क्या समझेंगे!
मान ने कहा कि मैं भाजपा की तरह जाति-धर्म के नाम पर नहीं मांगता। मैं पिछले दो सालों के दौरान किए गए अपने कामों के आधार पर लोगों से वोट मांग रहा हूं। लोगों के बीच मेरा काम बोल रहा है। पिछले दो सालों में मैंने लोगों को मुफ्त बिजली दी। प्राइवेट थर्मल पावर प्लांट खरीदा। 43000 नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी। घर-घर राशन पहुंचाया। लोगों के ईलाज के आम आदमी क्लीनिक बनाए और आमलोगों के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस बना रहे हैं। आने वाले दिनों में मैं पंजाब की महिलाओं से किए 1000 रू प्रति महीना देने का वादा भी पूरा करूंगा।
उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए संभव हो सका क्योंकि हमारी नीयत साफ है। मैं राजनीति में पैसे कमाने के लिए नहीं आया हूं। मुझे बस में, ढाबे में, रेत में, व्यापार में और होटल में हिस्सा नहीं लेना है। मैं तीन करोड़ पंजाबियों के दुख दर्द में हिस्सा लेना चाहता हूं।
मान ने लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इस बार हमें 13-0 से जीता दो। संसद के लिए मुझे 13 और हाथ व आवाज दे दो। हमारे सभी सांसद संसद में पंजाब की आवाज बनेंगे और राज्य के सभी बकाया फंड केन्द्र सरकार से जारी करवाएंगे। फिर हम सब मिलकर अगले तीन साल में पंजाब को दोबारा सोने की चिड़ियां बनाएंगे।
लोगों को संबोधित करते हुए आप उम्मीदवार जगदीप सिंह काका बराड़ ने फाजिल्का, मलोट और जलालाबाद के लोगों का समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री भगवंत मान को रोड शो करने के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि मेरे जीतने से मान सरकार की मुफ्त बिजली, नहरी पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं पर मुहर लगेगी। इसलिए मुझे जिताकर मुख्यमंत्री भगवंत मान का हौसला बढ़ाएं ताकि वह और मेहनत व लगन के साथ पंजाब की तरक्की के लिए काम कर सकें।