फूड की होम डिलीवरी और वर्क फ्रॉम होम से सिडेंटरी लाइफस्टाइल के चलते, जंक फूड का सेवन भारत के युवाओं में डायबिटीज का प्रमुख कारण बनता जा रहा है – डॉ. अनिल भंसाली।
चंडीगढ़, राखी: भारत में 10 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं और लगभग 14 करोड़ लोग प्री-डायबिटिक हैं। यदि उन्होंने अपना खानपान और जीवनशैली नहीं सुधारी, तो अगले 10 वर्षों में ये डायबिटीज के मरीज बन जाएंगे । फिलहाल चीन ही विश्व की डायबिटीज कैपिटल है, लेकिन भारत की स्थिति दूसरे नंबर पर होने के कारण चिंता का विषय है। पीजीआई के पूर्व एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के एचओडी, डॉ. अनिल भंसाली, को 2017 में प्रतिष्ठित डॉ. बीसी राय नेशनल पुरस्कार से मेडिकल टीचर और रिसर्चर के रूप में सम्मानित किया गया था। डॉ. भंसाली डायबिटीज के नियंत्रण और रिवर्सल पर लगातार कार्य कर रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में उन्होंने 2200 मरीजों में लगभग 90% डायबिटीज को नियंत्रण में लाने में सफलता पाई है। डॉ अनिल भंसाली आजकल जिनी हेल्थ के डायरेक्टर हैं और वर्ल्ड डायबिटीज दिवस पर पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल जी मैन आज वहां क्रिटिकल केयर आईसीयू की शुरुआत की है ताकि डायबिटीज से संबंधित सभी क्रिटिकल बीमारियों के लिए भी सुविधा ट्राई सिटी में उपलब्ध हो जाए