चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किशनगढ़ चौक के साथ लगती एक नर्सरी में रेड की और उसे रेड के दौरान टीम को अफीम की खेती भारी मात्रा में मिली l जिसके बाद मौके पर डीएसपी दिलशेर चंदेल इंस्पेक्टर जास्मिन्द्र सिंह और एएसआई राहुल और उनकी टीम ने 725 अफीम के पौधे जपत किए जिनका वज़न लगभग 20 किलो 570 ग्राम बताया जा रहा है। डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने बताया कि DCC की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली जहाँ नर्सरी में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है। जिसके चलते नर्सरी के मालिक समीर कालिया और माली सिया राम के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। नर्सरी के मालिक समीर कालिया की सेक्टर 26 में बीजों की भी दुकान है अभी उस दुकान को भी सर्च किया जा रहा है दोनों अपराधियों को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। दिलशेर सिंह चंदेल ने कांफ्रेंस में बताया कि इस तरह की अफीम की खेती चंडीगढ़ में पहली बार नहीं दूसरी बार पकड़ी गई है इससे पहले सेक्टर 39 गुरुद्वारा में भी भारी मात्रा में अफीम की खेती पकड़ी गई थी और अब आईटी पार्क पास लगती एक नर्सरी में इस तरह की अवैध रूप से खेती की जा रही थी इससे साफ जाहिर होता है कि चंडीगढ़ की हाईटेक पुलिस आसपास के क्षेत्र में कितनी हाईटेक है कानून के नियमों के अनुसार पंजाब में कहीं भी अफीम की खेती नहीं की जा सकती यदि अगर कोई खेती करता है तो उसके लिए सरकार द्वारा प्रमाण पत्र मिलता है।
Related Posts
Chandigarh Police Ragister Many Cases
Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh A case FIR No. 90 U/S 188 IPC has been registered…
Chandigarh Registered Many Cases
Chandigarh : Vinay Kumar Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh A case FIR No. 93, U/S 188…
Chandigarh Police Registered Many Cases
Chandigarh : Assault/Arms Act A case FIR No. 65, U/S 160, 427, 336 IPC & 25-27- 54-59 Arms Act has been registered…