आरती राणा बनी डांडिया क्वीन
चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ ग्लैमर आइकॉन ग्रुप से जुड़ीं लगभग 80 लेडीज़ के ग्रुप ने एक होटल में डांडिया व गरबा डांस का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जिसे नीतू खत्री व मोनिया सेठी ने लीड किया। कार्यक्रम में डांस के अलावा कई गेम्स और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें आरती राणा को डांडिया क्वीन चुना गया। उनके अलावा रूबाली बंसल को मिस ग्लैमर आइकॉन व सिम अरोड़ा को फिट पंजाबन का ख़िताब दिया गया जबकि अन्य विजेताओं में पिंकी चावला, नीतिका, रमन, प्रीती, निशा व रीमा शामिल रहीं।