देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन, सेक्टर 45-बी, चंडीगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ

चंडीगढ़, राखी: देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन, सेक्टर 45-बी, चंडीगढ़ में दिनांक 23 अगस्त 2024 को नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ हुआ । श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों, चेयरमैन, देव समाज कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी और प्रोफेसर (डॉ) अग्नीज़ ढिल्लों, सेक्रेटरी, देव समाज कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी ने समारोह की अध्यक्षता की । कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) नीरू मलिक और कॉलेज की सलाहकार डॉ. जसपाल कौर ने सभी स्टाफ सदस्यों सहित सम्मानित अतिथियों का फूलों से स्वागत किया। समारोह की शुरुआत कॉलेज के प्रार्थना गीत के साथ हुई जिसके बाद श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों ने विद्यार्थियों को सम्बोधित bकिया । अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को देव समाज की विचारधारा से अवगत कराया और उन्हें सच्चाई और ईमानदारी के मार्ग पर चलने और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज को नई दिशा देने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर (डॉ.) अग्नीज़ ढिल्लों ने अपने वक्तव्य में नए शैक्षणिक सत्र में छात्रों का स्वागत कियाऔर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने तथा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने और कॉलेज का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी । श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों ने नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ पौधारोपण के द्वारा किया। उन्होंने कॉलेज की गतिविधियों के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए विभिन्न विभागों के छात्रों को सम्मानित भी किया। प्रिंसिपल, प्रोफेसर (डॉ.) नीरू मलिक ने नये अकादमिक सत्र के लिए विद्यार्थियों कोशुभकामनाएँ दीं और छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा मैनेजमेंट के प्रतिष्ठित सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । नए अकादमिक सत्र की ख़ुशी का जश्न मनाने के लिए स्टाफ सदस्यों और छात्रों में मिठाइयाँ भी वितरित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *