चंडीगढ़ : PEC समुदाय ने आज 21 जून, 2024 को PEC प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर निदेशक पीईसी, प्रो. राजेश भाटिया (एड इंटरिम), के साथ डीएसए, डॉ. डी आर प्रजापति, डॉ. मोहिंदर पाल गर्ग (एडीएसए, स्पोर्ट्स) ने योग शिक्षिका प्रियंका चौहान के साथ स्फूर्तिदायक योग सत्र में भाग लिया, जिसमें विभिन्न योग आसन, श्वास क्रियाएं और माइंडफुलनेस एक्सरसाइजेस आयोजित किये गए थे, जिससे शरीर के समग्र स्वास्थ्य और स्ट्रेस मैनेजमेंट को केंद्र बिंदु पर रखा गया। इस योग समारोह ने ऐकेडेमिक और व्यक्तिगत विकास के लिए योग के लाभों पर जोर देते हुए पीईसी की समग्र प्रतिबद्धता को रेखांकित भी किया। निदेशक, प्रो. राजेश भाटिया ने प्रतिभागियों को हमारे रोज़मर्रा जीवन के शारीरिक और मानसिक तनावों से निपटने के लिए अपनी दिनचर्या में योगिक जीवन शैली को अपनाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। इसके बाद, डीएसए डॉ. डी.आर. प्रजापति ने इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपने समय और भागीदारी के लिए सभी फैकल्टी मेंबर्स, छात्रों, योग शिक्षक और योग प्रैक्टिशनर्स के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का समापन डॉ. अक्षी देशवाल (फैकल्टी, केमिस्ट्री विभाग और योगात्रेय से 500 घंटे वाईटीटीसी अर्जित) और जतिन वर्मा (योगा इंस्ट्रक्टर, एमडीएनआईवाई, ऋषिकेश के पूर्व छात्र) द्वारा अद्भुत योग मुद्राओं के साथ मॉडिफाइड अष्टांग सूर्य नमस्कार के बेहद सुन्दर योग प्रदर्शन के साथ हुआ।
Related Posts
पिंक ब्रिगेड ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “करो योग रहो निरोग”
चंडीगढ़ : श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में पिंक ब्रिगेड की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।…
विशेषज्ञों ने युवा लड़कियों को स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में किया जागरूक
युवा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक खास प्रोग्राम ‘टच: ट्वीन्स एंड टीन्स’ का आयोजन पहली बार जरूरतमंद लड़कियों…
हरियाणा बनाओ अभियान की कार्यकारिणी का विस्तार : 22 जिला संयोजक, 72 तहसील संयोजक, 154 शहर और कस्बे, संयोजक एवं 7356 ग्राम संयोजक नियुक्त होंगे एवं 22 जिला समितियों गठन किया जाएगा
अब हरियाणा के लिए अलग उच्च न्यायालय और नई राजधानी हेतु नेताओं पर दबाव बनाने के लिए पूरे प्रदेश में…