चण्डीगढ़, राखी: जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ ने आज एक सम्मान समारोह में श्री राम जी, श्री लक्ष्मण जी, माता सीता और श्री हनुमान जी का किरदार करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। समारोह में ट्राईसिटी के साथ साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अलग-अलग शहरों में कम से कम 40 साल लगातार रामलीला करने वाले कलाकारों या रामलीला कमेटियों के साथ लगातार जुड़े हुए राम भक्तों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ अनेक कीर्तन मंडलियों और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए राम भक्तों को भी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री राम, श्री लक्ष्मण, माता सीता तथा श्री हनुमान के किरदार निभाने वाले सभी कलाकार अपनी पूरी ड्रेस में मंच पर आए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यपाल जैन और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में एडीजीपी पंजाब अजय पांडे, चंडीगढ़ की बेटी डॉक्टर संदीप संधू और स्पेशल गेस्ट पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार बीएन शर्मा उपस्थित हुए। कार्यक्रम के आयोजक इवेंट डायरेक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम टैगोर थियेटर में लगातार 19 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अलग अलग अलग शहरों में होने वाली रामलीला के कलाकारों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मानित किया गया और कुछ रामलीला के साथ जुड़े हुए राम भक्तों को स्पेशल अवार्ड दिया गया जिन्होंने अपनी रामलीला कमेटी के लिए अलग तरह से कार्य किए और इस कार्यक्रम में दी नेशनल एडी क्लब मनीमाजरा की रामलीला के कलाकार एक अपना सीन पाताल लोक दिखाया, जिनको रामलीला के कंपटीशन में फर्स्ट अवॉर्ड से नवाजा गया था, वही सीन टैगोर थिएटर में कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इस पूरे शो में मंच संचालन प्रदीप ढल ने किया।
Related Posts
अपने श्रम व प्रतिभा की बदौलत कामयाबी का परचम फहराने वाले शिक्षार्थियों से प्रशिक्षक को असली ख़ुशी मिलती है :…
आर्य समाज, सेक्टर 7-बी का 66वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
महर्षि दयानंद सरस्वती जी सर्वांगीण विकास के पुरोधा थे : डॉ. आयुषी शास्त्री चण्डीगढ़, राखी: आर्य समाज, सेक्टर 7-बी का…
निर्जला एकादशी पर शिवालिक व्यू कर्मियों ने लगाई छबील
चण्डीगढ़ : आज निर्जला एकादशी के अवसर पर होटल शिवालिक व्यू के स्टॉफ ने ठन्डे मीठे पानी की छबील लगाई…