लक्की के कार्यकाल के दो साल हुए पूरे, बधाई के लिए लगा तांता

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस भवन में नेताओं और कार्यकर्ताओं में वर्षों बाद जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कांग्रेस भवन में सैंकड़ों की तादाद में नेताओं और कार्यकर्ताओं ढोल नगाड़े, मिठाइयों, केक , फूल माला और गुलदस्तों भेंट कर अपने नेता हरमोहिंदर सिंह लक्की को सम्मानित किया। चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी कांग्रेस भवन में पहुंचकर लक्की को गुलदस्ता भेंटकर उनका धन्यवाद भी किया और शुभकामन्ये देते हुए कहा की लक्की तिवारी की जोड़ी के कारण ही आज चुनाव में जीत संभव हो पाई है। सुबह 11 बजे से ही विभिन्न एरिया से नेतागण अपने साथियों सहित, मार्किट कमेटीयां, आरडब्ल्यू, एनजीओ के सदस्यों ने कांग्रेस भवन में पहुंच कर केक काटे और धन्यवाद करते हुए सभी ने कहा की जिस तरह पिछले दो सालों में लक्की ने कांग्रेस को मजबूत किया वो काबिले तारीफ़ है। पूर्व मेयरों, पार्षदों, अलग अलग पार्टियों से आए नेताओं को कांग्रेस परिवार से जोड़ा व सम्मान दिया। चंडीगढ़ में इंडिया गठबंधन मुख्य सूत्रधार रहे और मेयर चुनाव में अपनी पार्टी के पार्षदों को संजोकर रखा और इंडिया गठबन्धन की सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी और इंडिया गठबंधन के मेयर की जीत हासिल हुई। चंडीगढ़ की लोकसभा सीट के लिए नए चेहरे पर दांव खेला और मनीष तिवारी के लिए टिकट लाने में अहम भूमिका निभाई और जीत भी हासिल की। लक्की ने जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखा साथ ही सख्त फैसले लेते हुए कइयों को पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया। जिस तरह आज कांग्रेस भवन में भीड़ और उत्साह था ये वर्षों बाद ही देखने को मिला है। आए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए लक्की ने कहा की कांग्रेस मेरा परिवार है सबको एक साथ लेकर चलना और कांग्रेस की नीतियां और विचारधारा घर घर तक ले जाएंगे। लक्की ने कांग्रेस हाई कमान का धन्यवाद करते हुए कहा  कि मुझ पर विश्वास जीता कर मुझे अध्यक्ष बनाया और पार्टी हित में कही मेरी बातों को स्वीकार किया जिसका वो हमेशा आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *