चंडीगढ़, राखी: सेक्टर 41बी स्थित ऑडिट पूल कॉलोनी में धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। ऑडिट पूल कॉलोनी में रहने वाले बच्चे और परिवारजन सरस्वती पूजा के रंग में पूरी तरह साराबोर नजर आए। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता का पट खुलते ही पूरा पूजा पंडाल जयकारे से गूंज उठा। दिन में शुभ मुहूर्त के अनुसार पूजा सम्पन्न होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद दोपहर 2 बजे बच्चों की कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संध्या आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस कॉलोनी में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अनेक वर्षों से हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस वर्ष भी पूरे विधि-विधान के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई जिसे सफल बनाने में कॉलोनी के बच्चों और महिलाओं ने सबसे ज़्यादा योगदान दिया। बच्चों ने अपनी पुस्तकें माँ की चरणों में रखकर आशीर्वाद प्राप्त किए। पूजा समिति के सदस्यों की सक्रियता से पंडाल की सुंदरता और व्यवस्था देखते बन रही थी। पूरा दिन माँ शारदे की गीत से पंडाल का माहौल भक्तिमय रहा और लोगों का आना-जाना लगा रहा।
ऑडिट पूल कॉलोनी में धूमधाम से हुई माँ सरस्वती की पूजा
