बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलिनी के सदस्यों ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के ब्रूटल मर्डर के विरोध में लेकर काले वस्त्रों में ब्लैक डे मनाया

चण्डीगढ़, राखी: बंग भवन सेक्टर 35 चंडीगढ़ में आज सैंकड़ों बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलिनी के सदस्यों ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के ब्रूटल मर्डर के चलते डॉक्टरों विशेषतया महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर काले वस्त्रों में ब्लैक डे मनाया। इस अवसर पर बंग भवन के अध्यक्ष डॉ. अमित भट्टाचार्जी, एचआरआरसी, पीजीआईएमईआर ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों द्वारा इस शर्मनाक घटना पर रोष प्रकट किया गया और डॉक्टर्स की मांगो का समर्थन किया। इस अवसर पर हर पेन इज अवर वॉइस नारों के साथ मांग की गई कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।  इस अवसर पर पीजीआई और मेडिकल कॉलेज, सेक्टर 32 के डॉक्टर्स के साथ बंग भवन के सभी महिला सदस्यों ने काले कपड़े पहनकर बंगाल मे महिला डॉक्टर की हत्या का विरोध किया। इस अवसर पर कर्नल दीपक डे, महासचिव और सम्मिलनी के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे जबकि महिला विंग सदस्यों का नेतृत्व श्रीमती इरा चक्रवर्ती, अध्यक्ष, एलडब्ल्यू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *