चंडीगढ़, राखी: श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में नारी जागृति मंच पिंक ब्रिगेड के द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों के चलते रोश प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हनुमंत धाम में नारी जागृति मंच ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए और जेलों में बंद भारतीय मूल के लोगों को बल प्रदान करने के लिए 108 गायत्री मंत्रों के उच्चारण के साथ साथ महायज्ञ का आयोजन भी किया। इस उपलक्ष में प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि यह एक बहुत ही दुख की बात है कि हमारे हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं तथा उन्हें निर्दयता से मारा जा रहा है। हमारे हिंदू ग्रंथ के संतो को बिना किसी कारणवश् जेल में बंद कर दिया गया है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रार्थना की है, कि वह बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकाले और जेल में बंद हमारे संत महात्माओं को बाइज्जत बरी करवाया जाए तथा हमारे हिंदुओं की बांग्लादेश में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करे ताकि भविष्य में भी हिंदुओं, मंदिरों और वहां रह रहे संत महात्माओं के ऊपर कोई आंच ना आ सके। इस अवसर पर मंच के सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला , कुमुद, गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा ,सुनीता आनंद, दीप्ति , राज कालिया, कंचन , कृष्णा उर्मिल निर्मल जोशी इत्यादि सभी मौजूद रहे।
Related Posts
दुबई में इंटरनेशनल बिज़नेस अवार्ड 18 नवंबर को
चंडीगढ़, राखी: 18 नवंबर 2024 को दुबई के मेट्रोपोलिटन होटल में बिज़नेस समिट और दुबई इंटरनेशनल बिज़नेस अवार्ड आयोजित किए…
पंजाब यूनिवर्सिटी के बेस्ट ऑल राउंडर स्टूडेंट सरताज सिंह को पंजाब के गवर्नर ने किया प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
चण्डीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ के बेस्ट ऑल राउंडर स्टूडेंट व राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व छात्र सरताज सिंह को पंजाब…
तिब्बती महिला संध की अपील यात्रा चंडीगढ़ पहुंची
चीन भविष्य में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा: टीडब्ल्यूए ने चेताया लोग भारत, चीन और तिब्बत मुद्दों पर चर्चा…