चंडीगढ़, राखी: सेक्टर- 56 राजीव कालोनी स्थित के टी. एम पब्लिक स्कूल में प्रथम गर्ल इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर 37, सेक्टर 91 और ग्रीन फील्ड के किंग सेन फाइट क्लब के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ठाकुर उमेश भाटी जी ने कार्यालय पर अंडर 10 की देव्यांशी मौर्य ने 35 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक व बारूनी ने अंडर 12 के 50 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीते हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया। कराटे कोच आशीष सेन श्रीवास्तव व कोच यमुना कनियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चो ने जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। विजेता रहे खिलाडियों ने सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। कार्यालय पहुंचे खिलाडियों से बातचीत की और प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं अपने सम्बोधन में उमेश भाटी ने कहा की हरियाणा सरकार खिलाडियों को काफी बढ़ावा दे रही है। हरियाणा के खिलाडियों ने चाहे ओलम्पिक हो, राष्ट्र मंडल खेल का आयोजन रहा हो इसके साथ ही एशियन गेम्स हो सभी में हरियाणा के खिलाडियों का दबदबा रहा है भारतीय निशानेबाज मनु भाकर फरीदाबाद ने गोल्ड मेडल लाकर पुरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया। उमेश भाटी ने कहा की हमें आप सभी खिलाडियों पर गर्व है जो की पढाई के साथ साथ खेलों में भी आगे निकल कर अपने अभिभावक और फरीदाबाद का नाम रोशन कर रही है।
Related Posts
ओम महादेव कांवड़ सेवा दल ने धूमधाम से कराया 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह
विनय कुमार, चण्डीगढ़ओम महादेव कावड़ सेवा दल द्वारा 9 दिवसीय महा शिव पुराण की कथा के सफल आयोजन के बाद…
कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को परेशान करने वाले पोर्टल खत्म करेंगे : दीपेन्द्र हुड्डा
मौजूदा भाजपा सांसद 5 साल तक इलाके में दिखे ही नहीं रोहतक। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज रोहतक में घर-घर…
पेक ने नवाचार, इंटर्नशिप और अनुसंधान साझेदारी पर चर्चा के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेलीगेट्स का किया स्वागत
चंडीगढ़,राखी: पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (डीम्ड टू बी युनिवर्सिटी), चंडीगढ़ ने 19 नवंबर 2024 को एक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया, जिसमें…