चंडीगढ़ : अनर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गांधी स्मारक निधि, पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश, पट्टीकल्याणा जिला पानीपत द्वारा संचालित गांधी स्मारक भवन, सैक्टर-16, चण्डीगढ़ में अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अवनीश मेहरा, बी.एन.वाई.एस. ने योग के बारे विधिवत जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र पर प्राकृतिक चिकित्सा का कार्य आरम्भ हो चुका है और दिसम्बर 2024 सत्र के लिए एन.डी.डी.वाई. के प्रवेश भी आरम्भ हो चुके हैं। योग और प्राकृतिक चिकित्सा गाड़ी के दो पहियों के समान हैं स्वस्थ रहने के लिए आज के समय में इन दोनों की आवश्यकता है। योग आपके शरीर को लचीला बनाता है तथा शरीर के सभी अंगों को लाभ देता है। यदि हम नियमित योग का अभ्यास करें तो शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। इसके पश्चात उन्होंने साधकों एवं आए हुए अतिथियों को योग आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में सेवानिवृत डी आई जी वी के कपूर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए तथा वरिष्ठ अधिवक्ता, (पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट) अरुण जौहर ने योग के बारे में जानकारी देते हुए बताया योग एक सहज प्रक्रिया है। इसे शरीर के अंगों में स्फूर्ति आती है। गांधी स्मारक भवन गांधी जी के रचनात्मक कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए निरन्तर का कार्य कर रहा है। इसके श्रेय गांधी स्मारक निधि, पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश, पट्टीकल्याणा जिला पानीपत के अध्यक्ष श्री संजय सिंह एवं सचिव श्री आनन्द कुमार शरण को जाता है I उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संस्था द्वारा संचालित गांधी स्मारक भवन, सैक्टर-16, चण्डीगढ़ निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में समाज सेविका श्रीमती रजंना गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रभारी अजय कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्रीमती नीलम, सुश्री हुस्ना, श्रीमती रजनी, प्रवीण सुधाकर, रमन शर्मा, सुभाष गुप्ता, मनोज, श्रीमती संदेश एवं प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स एन.डी.डी.वाई. विद्यार्थियों के साथ-साथ आस पास के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
Related Posts
मोहाली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बनी पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 23 क्रिकेट चैंपियनशिप की विजेता
– फाइनल मुकाबले में अमृतसर को पहली पारी की लीड के आधार पर हराकर ऐतिहासिक जीत की दर्ज चंडीगढ़/मोहाली। डिस्ट्रिक्ट…
ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट महाजन क्रिकेट ग्राउंड, किशनगढ़, चंडीगढ़ में शुरू
चंडीगढ़, बॉलीवुड और पॉलीवुड अभिनेता सचिन ऋषि और राजीव ऋषि द्वारा आयोजित 4 दिवसीय ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट…
PML SD PUBLIC SCHOOL CELEBRATE INTERNATIONAL YOGA DAY
Chandigarh: In PML S D Public School, International Yoga Day was celebrated on 21 st June, 2024. NSS volunteers and…