सीटीयू यूनियन के चुनाव में रेल इंजन पैनल ने बाजी मारी : 142 वोटों से जीत हासिल की
पिछली बार सिर्फ दो वोटों से झेलनी पड़ी थी हार
चण्डीगढ़, राखी: चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के वार्षिक चुनाव में इस बार सीटीयू वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रेल इंजन पार्टी ने जीत हासिल की है। पिछली बार रेल इंजन पार्टी को सिर्फ दो वोटों के मामूली अंतर से जीत से चूक गई थी। चुनाव अधिकारी मलकियत सिंह पपनेजा व उनके सहायक हरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। उन्होंने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि कुल वोट 1412 हैं जिनमें से कुल 1369 मतदाताओं ने वोटें डाली। दो वोट रद्द घोषित किए गए। तिकोने मुकाबले में रेल इंजन पार्टी को 696, शेर पार्टी को 554 व क्रॉस मशाल को 117 वोट मिले। रेल इंजन पैनल की ओर से जोगिन्दर सिंह ने प्रधान, दिनेश कुमार ने उपप्रधान, रवीश कुमार ने महासचिव और हाकिम सिंह ने खजांची पद पर जीत हासिल की है। जीत हासिल करने के बाद प्रधान जोगिन्दर सिंह ने कहा कि वे सीटीयू कर्मियों के हितों का पूरा ध्यान रखेंगे और उनकी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर हल करवाएंगे।