(आरईसी) टैलेंट हंट मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्राची खत्री ने हासिल किया स्वर्ण पदक

हरियाणा, राखी : ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी) टैलेंट हंट मुक्केबाजी प्रतियोगिता जो की अक्टूबर, 2024 को रोहतक, हरियाणा में आयोजित हुई , जिस मे चंडीगढ की मुक्केबाज प्राची खत्री ने स्वर्ण पदक हासिल किया प्राची ने इस मेडल प्राप्त करने का श्रेय अपनी माता-पिताजी और श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मे स्थित शिव ऐन सक्सेस बॉक्सिंग अकैडमी के अध्यक्ष शिव सिंह द्रोणाचार्य अवार्डी और देवेन्द्र सिंह नेगी , कोच नीमा, पवन, योगेन्द्र सिंह रावत को दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *