24 घंटे पानी की आपूर्ति का दावा निरा जुमला साबित हुआ: राज नागपाल
मनीमाजरा, राखी : मॉडर्न हाउसिंग कॉलोनी में पिछले पांच दिनों से पानी की आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है। यहां की निवासियों को पानी की टैंकर मंगवा कर काम चलाना पड़ रहा है, जिससे भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी राज नागपाल, जो ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी की अध्यक्ष भी हैं, ने ब्यान जारी करते हुए कहा कि शहर को 24 घंटे पानी की आपूर्ति की योजना को सबसे पहले मनीमाजरा में ही अगस्त की पहले सप्ताह में स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था, जिनके अधीन चण्डीगढ़ क्षेत्र है। अमित शाह ने उस समय कहा था कि इस क्षेत्र की महिलाओं को अब पानी की लिए अलार्म लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, परन्तु उनकी ये बात निरा जुमला ही साबित हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपना नाम भी बदल कर भारतीय जुमला पार्टी कर लेना चाहिए। राज नागपाल ने प्रशासन व निगम की अधिकारीयों से तत्काल इस तरफ ध्यान देने की मांग की है।