चंडीगढ़ : सेक्टर 45 सनातन धर्म मंदिर की नवनिर्वाचित प्रबंधन कमेटी व महिला संकीर्तन मंडली ने इस वर्ष निर्जला एकादशी पर भी मंदिर में छबील लगाकर राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत प्रदान की ,ग़ौरतलब है कि फरवरी 2024 में सेक्टर 45 सनातन धर्म मंदिर में वार्षिक चुनाव के पश्चात निम्नलिखित कमेटी गठित हुई थी जिसमें प्रधान हर्ष कुमार , डी के शर्मा , एस सी पटियाल , विनय मेहरा , दिलबाग राय, सतीश गुप्ता , पवन कश्यप कमल बेदी , लालचंद , हैप्पी , यशपाल गोयल , एम एल गोयल ,दविंदर गोयल, मंगल महल भूटानी , पुष्करणा राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे तथा इस पावन मौके पर 22 मेम्बरों की महिला संकीर्तन मंडली को मंदिर में साप्ताहिक संकीर्तन की तथा प्रतिदिन आरती पश्चात् 1 घंटा कीर्तन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सेक्टर 45 सनातन धर्म प्रबंधन कमेटी ने निर्जला एकादशी पर लगाई छबील
