निर्जला एकादशी पर शिवालिक व्यू कर्मियों ने लगाई छबील   

चण्डीगढ़ : आज निर्जला एकादशी के अवसर पर होटल शिवालिक व्यू के स्टॉफ ने ठन्डे मीठे पानी की छबील लगाई व साथ ही हलवे चने का लंगर भी लगाया। इस सारे आयोजन में शिवालिक व्यू कर्मियों परम प्रीत सिंह, शांतनु दास, विजय खड़का, जगत बिष्ट, लाला राम ठाकुर व कुलदीप आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *