मनीमाजरा, राखी: संत हरि पब्लिक स्कूल, मनीमाजरा द्वारा कला ग्राम में अपने 25 वर्ष पूरे करने के अवसर पर रजत जयंती समारोह का आयोजन वार्षिकोत्सव के रूप में किया गया।कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल के इस रजत समारोह में संत हरि पब्लिक स्कूल से ही पढ़कर उच्च श्रेणी पर पहुंचे बच्चों को मुख्यातिथि और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि के रूप में भगत पूरन सिंह स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर वरिंदर सिंह( हेड कांस्टेबल पंजाब पुलिस),जगतार सिंह चढ़ान,वार्ड न 4 की पार्षद सुमन शर्मा उपस्थित हुए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। वही जूनियर और सीनियर कक्षा के बच्चों ने नाटक और संगीत के माध्यम से आज के समाज में फैल रही मोबाइल और साइबर क्राइम के हानिकारक प्रभाव को प्रस्तुत किया।बच्चों ने जल बचाओ और पर्यावरण की रक्षा के लिए भी संकल्प लिया। स्कूल के प्रिंसिपल अंतरजोत सिंह ने बताया कि 25 वर्षों में स्कूल ने बहुत उतार चढ़ाव देखे लेकिन बच्चों को शिक्षा में देने में कोई ढिलाई नहीं हुई।संत हरि पब्लिक स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कलात्मक विकास की ओर भी जोर दिया जाता है ताकि बच्चा मानसिक तथा शारीरिक रूप से अपने आप को सुदृढ़ कर सके। इस मौके पर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान अरविंद दुबे, सुखजीत, हर्ष शर्मा, बहादुर सिंह,सीनियर एडवोकेट अजय शर्मा,राजीव,समस्या समाधान टीम से मनोज शुक्ला सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी उपस्थित रही।
Related Posts
नाटक जागो ग्राहक जागो का मंचन कर विश्व रंगमंच दिवस समारोह मनाया गया
विश्व रंगमंच दिवस समारोह के भव्य अवसर पर 27 मार्च 2024 को सेक्टर 17 प्लाजा चंडीगढ़ में नाटक जागो ग्राहक…
स्टडी टूर में विद्यार्थियों ने श्री श्याम परिवार ट्रस्ट, पंचकूला की कार्यप्रणाली को जाना
पंचकूला, राखी : एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य, धर्म संचार केंद्र, सेवा भाव जागृत एवं दुख निवारण…
समूह गान प्रतियोगिता मैं जीएमएसएसएस से. 16 और से. 15 ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया
चण्डीगढ़, राखी : एनजेडसीसी द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 15-बी में हुई जिसमें पांच टीमों…