चण्डीगढ़, राखी : बाबा मक्खन शाह लुभाना भवन, सेक्टर 30 में मिथिलांचल विकास सभा के अध्यक्ष दिनेश झा और महासचिव संजीव कुमार चौधरी एवं सभी सीनियर कार्यकर्ता के नेतृत्व में छठवां विद्यापति स्मृति पर्व समारोह धूमधाम से मनाया गया। संस्था के प्रेस सचिव राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि समारोह का मुख्य उद्देश्य मिथिला के सांस्कृतिक धरोहर को अछुण्ण रखना और अपनी भाषा, लोकगीत, लोकनृत्य इत्यादि को सभी मैथिल लोगों के बीच जिन्दा और ताज़ा रखना है। समारोह में हल्लो मिथिला म्यूजिक ग्रुप द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम, मैथिलि गीत और लोक नृत्य पेश किए गए। इसमें ओआरसी एकेडमी के मिथिलांचल के बच्चों द्वारा के द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम पेश किया गए। इस प्रोग्राम में उन मैथिली बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने किसी न किसी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल किया था। इन बच्चों को मिथिलांचल विकास सभा के तरफ से सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। मिथिलांचल सभा के मंच संचालक मदन मंडल के द्वारा सभी पेरेंट्स से निवेदन किया गया कि अपने-अपने बच्चों को मिथिला के कल्चरल और पहनावा पर ध्यान दें। कार्यक्रम में ट्राइसिटी के वरिष्ठ अधिकारी नेता तथा उच्च पदाधिकारी मैथिल अधिकारी उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि मनीष तिवारी, सांसद, चंडीगढ़, पूर्व मेयर रविंदर पाली, कांग्रेस, मृणाल यादव, एमडी सिग्मा सॉफ्ट्जेल, डीएसपी विजयपाल सिंह, अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, सनी सिंह औलख, महासचिव आप, पार्षद प्रेमलता, राजेंद्र हिंदुस्तानी, पूर्वांचल अध्यक्ष आप, शशि शंकर तिवारी, केडी पांडे, पीसीएस पंजाब, अकाली लीडर जितेंद्र सिंह, महेंद्र चौबे, चेयर मैन विनोद झा, दिनेश मिश्रा, मनोज ठाकुर, सचिव जीत पाठक, कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा, संगठन मंत्री बीडी झा, रणजीत मिश्रा, धनंजय झा, संतोष झा, ललित पासवान एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य ने योगदान दिया।
Related Posts
जीवन में व्यायाम और योग बेहद जरूरी है : आईजीपी दिनेश उनियाल
चण्डीगढ़ सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के उत्तर पश्चिमोतर सैक्टर के आईजीपी दिनेश उनियाल ने सीआरपीएफ चण्डीगढ़ के परिसर में…
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने मुहम्मद युनुस के पुतले पर ताबड़तोड़ जूते बरसाए
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व इस्कॉन के संत की गिरफ्तारी के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया चण्डीगढ़, राखी: आज…
आरलैक जे सी बेस्ट पेन रिलीफ ऑयल की विश्वनीयता के आधार पर बिना फीस लिए ब्रांड अम्बेस्डर बने बॉलीवुड अभिनेता…