रामदरबार की मूल – भूत समस्याओं से सोनिया गुरचरण ने सांसद को करवाया अवगत

चंडीगढ़, राखी : चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद मनीष तिवारी, एच एस लक्की, प्रदेश अध्यक्ष,  चंडीगढ़ कांग्रेस  कमेटी, का रामदरबार में स्वागत किया गया इस मौके पर रामदरबार वार्ड  नंबर 19, की ब्लॉक अध्यक्षा सोनिया गुरचरण सिंह, प्रदेश सचिव बिरेन्द्र रॉय,  ओम पाल चौटाला,  बी एन तिवारी,  बदन सिंह,  सुरिंदर कुमार, ईश्वर सिंह, गुरदयाल सिंह,  सुनील बारोलिया,  प्रकाश सिंह ,  अमन सूद,  गुलशन कुमार,  रोहित चौटला,  बबिता मालिक,  अंजलि  मेहरा,  मनीषा,  अंजू,  बिजेन्दर यादव,  के अलाव काफी  संख्या में लोगो ने उपस्थित होकर रामदरबार  की   मूल -भूत समस्याओं को सांसद, मेयर, और प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष  मांग पत्र रखा जो की निम्नलिखित है।

  1. चंडीगढ़ की सभी कॉलोनी के मकानों को मालिकाना हक़ मिले, जो कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्ट में भी डाला है।
  2. रामदरबार में कुछ मकानों को प्रशाशन ने सीलिंग करवाया है उनको खुलवाया जाये।
  3. कॉलोनी नंबर 04 झुगगी में जो लोग रहते थे उनमे से बहुत लोगो को माकन नहीं मिले, जब की उनके पास सारे प्रूफ है, आपसे निवेदन है की हाउसिंग बोर्ड के काफी माकन खाली पड़े है उसमे इन लोगी को शिफ्ट किया जाये ।
  4. रामदरबार में रोड की स्थिति काफी दयनीय है, जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते है। इस पर ध्यान देने की जरुरत है |
  5. जबसे बिजली के नए मीटर लगे है तब से बिजली के बिल में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण आम जनता काफी परेशान है ।
  6. रामदरबार में पार्को और सड़को की स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है जिससे काफी परेशानी होती है इसकी वजह से लोगो को परेशानी होती है कृपया इसको भी ठीक करवाया जाये ।
  7. रामदाबार में अधिकतर सीवर लाइन बंद रहती है, छोटे फ्लैट्स में इसकी जयादा ही स्थिति ख़राब है, यह भी एक समस्या है कृपया करके इस पर भी ध्यान दे।
  8. रामदरबार के मंडी ग्राउंड के पास काफी जंगल है जिसकी वजह से हमेशा क्राइम होता रहता है इसलिए इस जगह में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जाये जिससे हादसे भी काम होंगे और यहाँ के निवासियों को एक खेलने की जगह भी मिल जाएगी।
  9. रामदरबार में दो सरकारी स्कूल है जिसमे पढ़ने वाले बच्चे काफी है, इन स्कूलों के प्रिंसिपल ने बताया की इन स्कूलों में स्टाफ और टीचर की कमी है, इस समस्या का भी समाधान करे।
  10. रामदरबार में आवारा पशुओं की समस्या है जिसकी वजह से अनेको हादसे होते है इस पर भी आप ध्यान दें।
  11. रामदरबार के छोटे फ्लैट में आंगनवाड़ी के लिए एक या दो कमरा बनाया जाये।
  12. चंडीगढ़ में बुढ़ापा पैंशन 1000 रूपये के करीब आता है इसको कम से कम 3500 रुपए किया जाये
  13. विधवा पैंशन को भी पढ़ाया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *