चण्डीगढ़
सेक्टर 37 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में विश्व सनातन धर्म, खंड गिरी, श्री महारत्नपुर मंडल, भुवनेश्वर द्वारा श्रीमद् भगवद्गीता कथामृत एवं 600 वर्ष पूर्व भगवान श्री कृष्ण के परम सखा सुदामा के अवतार संत अच्युतानंद दास द्वारा लिखित भविष्य मालिका शास्त्र का आयोजन किया जा रहा है जिसके दूसरे दिन आज ओडिसा से आए परम् पूज्य पंडित काशीनाथ मिश्र ने कहा कि 600 वर्ष पहले जगन्नाथ पुरी में एक अच्युतानंद दास नामक संत का जन्म हुआ जिन्होंने अपनी योग शक्ति के बल पर कई सारी भविष्यवाणियां की हैं। पंडित काशीनाथ ने कहा कि आज के कलयुग के समय में सिर्फ भक्ति से ही कल्याण हो सकता है। मांस, शराब जैसी चीजों का सेवन ना करें। जैसे-जैसे लोगों के मन में पाप बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे काली शक्तिशाली होता जा रहा है। उन्होंने सभी से उनके द्वारा प्रकाशित भविष्य मालिका पुराण पुस्तक का अध्ययन करके सतयुग का फल प्राप्त करने की सलाह दी। आज मंदिर में भक्तों का मंदिर परिसर में काफी हुजूम देखने को मिला। कथा में आये भक्तों ने कहा कि कथावाचक द्वारा जो प्रवचन दिया जा रहा है वह सच्चाई है क्योंकि आज के समय कलयुग के समय में लोग धर्म को भूल कर अधर्मी कार्यों में लिप्त होते जा रहे हैं जिससे उनका पतन निश्चित है।