ट्राई सिटी के पहले ड्राइव थ्रू कॉफी आउटलेट से हुए फैन्स से रूबरू सूफी गायक सतिंदर सरताज
मोहाली, राखी: मोहाली में बड़े मॉल तेजी से खुल रहे हैं , गत दिवस सूफी गायक सतिंदर सरताज ने ट्राई सिटी के पहले ड्राइव थ्रू कॉफी आउटलेट स्टारबक्स का उद्घाटन किया वह फैंस के रूबरू हो उन्हें अपना पहला प्यार बताया, साथी उन्होंने विश्व भर में पहले स्टारबक्स के आउटलेट के मेनू का जिक्र करते हुए अपनी मनपसंद कॉफी का स्वाद लिया व अपने फैंस को कॉफी मग्स पर ऑटोग्राफ देकर निहाल किया , शुक्रवार के दिन सतिंदर के हजारों चाहने वाले मोहाली के नवनिर्मित एच एल पी गलेरिया सेक्टर 62 स्थित ड्राइव थ्रू स्टारबक्स मैं इकट्ठे हुए थे और उन्हें सरताज़ ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया , बल्कि सरताज का कहना था कि यहां फिल्मी कलाकारों की महफिले लगेगी और वह खुद भी यहां कभी-कभी आकर फैंस को मिलेंगे ।