चंडीगढ़, राखी : चंडीगढ़ में टैक्सी स्टैंडों की अब ई-नीलामी नहीं होगी और न ही ये स्टैंड 1 वर्ष की एक्सटेंशन पर दिए जाएंगे । अब ये टैक्सी स्टैंड अब पांच साल के लिए एक्सटेंशन पर मिलेंगे।किराये को फ्रंट वालों को ये फिर से 5 सालों के लिए प्रदान किये जायेंगे । इसके साथ ही टैक्सी स्टैंड के लोगों के हितों को ध्यान में रखने हेतु बनने वाली पालिसी को लेकर पार्षदों की कमेटी गठित की गई है। यह सब भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मेयर अरुण सूद की पहल पर संभव हो पाया है। दरअसल, चंडीगढ़ टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद से मुलाकात कर समस्या बारे अवगत कराया कि नगर निगम की ओर से टैक्सी स्टैंडों की ई-नीलामी का प्रस्ताव तैयार किया गया है और साथ ही ये स्टैंड उन्हें पूरा पैसा भरने पर एक वर्ष की एक्सटेंशन के लिए स्टैंड दिए जाने का प्रावधान है । इससे उनका कारोबार प्रभावित होगा। उन्होंने इस मामले को लेकर अरुण सूद ने नगर निगम कमिश्नर से बातचीत की और पूरे मामले को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से ई-नीलामी का प्रस्ताव तैयार किया है, इससे टैक्सी संचालकों का कारोबार प्रभावित होगा, क्योंकि इनका कारोबार एरिया आधारित है। ई-नीलामी से यदि उन्हें दूसरा स्टैंड मिला तो उनकी रोजी-रोटी को प्रभावित करेगा। इसके साथ ही इस मामले को लेकर सीनियर डिप्टी मेयर और भाजपा पार्षदों को अवगत कराया। इसके बाद नगर निगम में भाजपा की ओर से प्रस्ताव रखा कि टैक्सी संचालकों के कारोबार के हित को देखते हुए ई-टेंडरिंग को खत्म किया जाए और जिन टैक्सी संचालकों द्वारा राशि जमा कराई गई है, उन्हें पांच साल के स्टैंड पर किराये पर दिए जाएं। जो भी टैक्सी स्टैंड 5 वर्षों में लगातार अपना किर्या भरेंगे उन्हें अगले 5 वर्षों तक के लिए फिर से किराये पर दिया जाए । इस प्रस्ताव को हाउस में सर्वसम्मति से पारित किया गया। टैक्सी संचालकों को बड़ी राहत मिलने चंडीगढ़ टैक्सी एसोसिएशन ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद का आभार जताया। अरुण सूद ने टैक्सी एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि भाजपा आम नागरिकों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर चंडीगढ़ टैक्सी एसोसिएशन की ओर से अविनाश सिंगाला, सुखविंद्र सुक्खी, काकू, विक्की, गुलशन, श्रवण, विजय पंडित और बॉबी सहित अन्य टैक्सी संचालक मौजूद रहे।
Related Posts
शैलेश का सृजन-मूल्यांकन’ विषयक पर व्याख्यानमाला संपन्न
चंडीगढ दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, मद्रास तथा देश के अन्य भागों के कुछ जिज्ञासु विद्वानों के परामर्श एवं पहल…
साहिल शर्मा इंटर एलुमनी गोल्फ टूर्नामेंट 2024 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने संदीप सिंह संधू (बॉबी) ,70 स्कोर बनाए
टूर्नामेंट का आयोजन द एक्स विवेकाइट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया था आयोसा (वाईपीएस पटियाला) टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीम रही, जबकि…
संक्रांति के पावन अवसर पर ‘एकता यूनिटी लंगर सेवा’ संस्था ने सेक्टर 45 में लंगर लगाया
चंडीगढ़। संक्रांति के पावन अवसर पर एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था बुरैल, सेक्टर 45 की ओर से न्यू एकता मार्किट…