आयुर्वेद जीने की कला, मोहल्ला क्लीनिक समेत वेलनेस सेंटर पर भी मिलेगा आयुर्वेद को बढ़ावा : डॉ बलबीर सिंह
चंडीगढ़, राखी: सेक्टर 35 स्तिथ म्यूनिसपल भवन में आयोजित हुआ आयुर्वेद डे व धन्वंतरि डे । इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ बलबीर सिंह ने कहा कि आयुर्वेद जीने की कला, हमारी सरकार मोहल्ला क्लीनिक समेत वैलनेस सेंटर पर भी आयुर्वेद को बढ़ावा देने को वचनबद्ध। मैं खुद एलोपैथी डॉक्टर हूं लेकिन मैंने भी पिछले 40 वर्षों से आयुर्वेद अपनाया हुआ है। मंगलवार को डायरेक्टरेट ऑफ़ आयुर्वेद पंजाब द्वारा भगवन धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष पर 9वें नेशनल आयुर्वेद डे व धन्वंतरि डे 2024 मनाया गया| इस मौके पर डॉ बलबीर सिंह हेल्थ मिनिस्टर पंजाब मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए व उन्होंने डॉ. विवेक आहूजा व डॉ दीपम बत्ता को आयुर्वेद जगत में उनकी सेवाओं के लिए धन्वंतरि अवार्ड से सम्मानित किआ| इसी मौके पर डॉ संजीव गोयल, रजिस्ट्रार बोर्ड ऑफ़ आयुर्वेद, पंजाब ने बताया कि इस साल के नेशनल आयुर्वेद डे का थीम ” आयुर्वेद इनोवेशन फॉर ग्लोबल हेल्थ” है जिसके माध्यम से वह आयुर्वेद को विश्व प्रसिद्धि दिलाने के लिए इनोवेशन को महत्तता का प्रोत्साहन करना चाहते हैं | डॉ शैलेंदर भरद्वाज, नीमा प्रेस सचिव ने बतया के इस मौके पर डॉ अनिल भरद्वाज वाईस चेयरमैन, डॉ रवि डूमरा, डायरेक्टर व डॉ मीनू गाँधी प्रेजिडेंट ने सम्मानित डाक्टरों को बधाई दी व इसी तरह आयुर्वेद को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगे रहने की सलाह दी व इस कार्यक्रम में 200 से अधिक डॉक्टर्स ने शामिल होकर भगवन धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर धन्वंतरि जयंती मनाई |