चण्डीगढ़ : भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ गर्ल गाइड एंड गर्ल्स स्काउट के सहयोग से एशिया पेसिफिक रीजनल गवर्नेंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें 10 देशों से 26 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप में भारत से 6 प्रतिभागी थे जिनमें से हरियाणा राज्य की तीन प्रतिभागियों ने इस वर्कशॉप में भाग लिया। हरियाणा से स्टेट कमिश्नर रूपम, ऑनरेरी कमिश्नर नीलम गिल व अनु सिंह ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। एशिया पेसिफिक रीजनल वर्कशॉप का आयोजन मिस चंपका व अन्य फैसिलिटेटर सदस्यों द्वारा शानदार तरीके से किया गया। गवर्नेंस वर्कशॉप के प्रथम दिन शुभारंभ आयोजन पर दीपा मलिक को आमंत्रित किया गया था और वर्कशॉप के दौरान विभिन्न विषयों पर गवर्नेंस, एक्शन प्लान, सेफगार्डिंग, मेंबर ऑर्गेनाइजेशन, गुड गवर्नेंस आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और प्रतिभागी देशों के सदस्यों द्वारा प्रस्तुति दी गई। वर्कशॉप में आयोजित इंटरनेशनल नाइट में इंटरनेशनल कमिश्नर सुश्री रूपिंदर बरार, आईआरएस को आमंत्रित किया गया। वर्कशॉप के तीसरे दिन सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मुख्यालय और इंडिया गेट के साथ वॉर मेमोरियल पर भारत भ्रमण करवाया जहां सभी सदस्य रिट्रीट सेरेमनी के साक्षी बने। इंडियन नाइट पर धीरा खंडेलवाल आईएएस रिटायर्ड को चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया गया तथा वर्कशॉप के अंतिम दिन समापन समारोह पर नेशनल चीफ कमिश्नर कम स्टेट चीफ कमिश्नर हरियाणा डॉक्टर केके खंडेलवाल आईएएस रिटायर्ड, डॉक्टर निरंजन आर्य, स्टेट चीफ कमिश्नर राजस्थान व नेशनल कमिश्नर स्काउट और यूथ अफेयर्स मिनिस्टर नीता को आमंत्रित किया गया जिन्होंने सभी देशों के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स व पटिका देकर सम्मानित किया।
Related Posts
INAUGURATION OF 8-DAYS OFFLINE FACULTY DEVELOPMENT PROGRAM ON UHV-II AT PU
Chandigarh : Panjab University Chandigarh inaugurated an 8-day Faculty Development Program (FDP) on Universal Human Values today. The program, running…
पिंक ब्रिगेड ने मनाया हर – घर तिरंगे का विशाल महोत्सव
चंडीगढ़, राखी: श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड के द्वारा मनाया गया हर…
केदारनाथ पुलिस-प्रशासन ने की चण्डीगढ़ की संस्था ओम् महादेव कांवड़ सेवा दल की प्रशंसा
चण्डीगढ़ : करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र श्री केदारनाथ धाम की यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए…