जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर लगाए जाएगें टैण्डर
घग्गर नदी में गिरने वाले सीवरेज के पानी का जल्द समाधान
पंचकूला: उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि कालका के नागरिकों की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए कौशल्या डैम से पानी लेने का प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही इसके टैण्डर लगाए जाएगें ताकि कालका के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल सुलभ हो सके। उपायुक्त डा. यश गर्ग आज घग्गर नदी में प्रदूषण के अनटेप प्वांईट को लेकर कार्य योजना के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि कौशल्या नदी में परवाणू बाईपास के पास पिंजौर शहर का पानी गिर रहा है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि तुरंत प्रभाव से जमीन का मौके पर मुआयना कर समाधान किया जाए। इसी प्रकार कालका में पिंजौर ड्रेन झांझड़ा नदी और कालका ड्रेन से पहले झांझड़ा नदी तथा सुरजपुर बीसीडब्लु, महादेव कालोनी तथा चण्डीमंदिर गांव बुर्जकोटिया फ्लाईओवर पर घग्गर में गिरने वाले सीवरेज के पानी के लिए जल्द से जल्द जमीन की पहचान कर डिस्चार्ज सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने कालका के एम ई सुदर्शनलाल को मौके पर जमीन का मुआयना करवाने उपरांत प्रस्ताव तैयार कर अंतिम रूप देने को कहा। बैठक में अवगत करवाया गया कि चण्डी मंदिर के पास नगर निगम हाउस में जमीन का प्रस्ताव पास कर जल्द ही नदी में गिरने वाले पानी का समाधान करेगा। उपायुक्त ने कहा कि राजीव कालोनी एवं इंदिरा कालोनी में गुरूद्वारे के पीछे एसटीपी बनाने के लिए जमीन मुहैया करवाने की प्रक्रिया पूरी करने हेतू एचएसवीपी एवं पंचकूला डिवलेंप अर्थोरटी को डीओ लिखा जाए ताकि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सके। इसी प्रकार सैक्टर 25 और 26, के आसपास आईटीबीपी, पुलिस, मोगीनन्द गांव के सीवर का पानी नदी में गिरने से रोकने के लिए एचएसवीपी को टेक ओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैक्टर 27 व 28 के नजदीक स्टोर्म वाटर के डिस्चार्ज के लिए भी जल्द कार्यवाई अमल में लाई जाए। इसी प्रकार गांव भैरों की सेर के आॅपन नाले का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों की टीम संयुक्त रूप से विजिट कर 10 दिन में समाधान निकाला जाएगा। बरवाला शहर का स्टोर्म वाटर टांगरी नदी में गिर रहा है इसका भी जल्द ही समाधान किया जाएगा। बैठक में रिजनल आफिसर प्रदूषण बोर्ड सुधीर, कार्यकारी अभियंता पीएमडीए एन के पायल, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी रोहतक, नगर निगम के अधिकारियों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।