सीटीयू द्वारा चण्डीगढ़ से कोटद्वार के लिए नई बस सेवा आरम्भ होने पर गढ़वासियों में ख़ुशी की लहर

 चण्डीगढ़, राखी: उत्तराखंड जन चेतना मंच, चण्डीगढ़ के अथक प्रयासों व सीटीयू में कार्यरत गढ़समाज के नरिंदर सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग से चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ( सीटीयू) ने सेक्टर 17 से कोटद्वार के लिए नई बस सेवा आरम्भ की। इस शुभ अवसर पर सेक्टर 17 में गढ़वाल सभा के प्रधान शंकर सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष जायेंदर सिंह भंडारी, प्रेस सचिव दिनेश सिंह नेगी, उत्तराखंड जन चेतना मंच के प्रधान दीपक असवाल, महासचिव हुकम सिंह रावत, सीटीयू स्टॉफ से नरिंदर सिंह बिष्ट व गढ़ समाज के अन्य लोग उपस्थित थे। बस में सवार सभी यात्रियों का स्वागत मिठाई व जल की बोतल दे कर किया गया। यह बस सेवा रोजाना चण्डीगढ़ से रात्रि 9 बजे चला करेगी और वापसी में कोटद्वार से दोपहर 1 बजे चण्डीगढ़ पहुंचगी। इसका किराया 496 रुपए प्रति सीट है l गढ़वासियों में इस बस सेवा से ख़ुशी की लहर है। उत्तराखंड जन चेतना मंच के प्रधान दीपक असवाल ने बताया कि यह गढ़समाज के लोगो की मांग थी कि कोटद्वार से चंडीगढ़ के लिए एक स्पेशल बस चले तो जन चेतना मंच ने इस मुद्दे को सीटीयू के ध्यानार्थ में लाया और सीटीयू ने इस मांग को पूरा किया, जिसके लिए मंच सीटीयू का धन्यवाद  करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *