प्रकाशोत्सव पर संजय टंडन ने सेक्टर-34 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में नवाया शीश
चंडीगढ़, राखी: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सेक्टर-34 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में शीश नवाया। उन्होंने प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़वासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए गुरुघर में माथा टेक कर गुरुर साहिबान का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने चंडीगढ़वासियों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी को प्रथम सिख गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की अनमोल शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया। श्री गुरु नानक देव जी ने जिस मानव जाति का पाठ हमें सिखाया उसी पर चलते हुए हमें मानवता और राष्ट्र की सेवा में निरंतर चलते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं प्रेम, समानता और करुणा के मार्ग को रोशन करती हैं। उनका जीवन हमें विनम्रता अपनाने, मानवता की सेवा करने और भेदभाव से मुक्त सामंजस्यपूर्ण समाज की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। टंडन ने लोगों से समाज में शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए श्री गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद हमें सत्य के प्रकाश की ओर ले जाए और मानवता की सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करे।