चंडीगढ़, 30 मई: इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार मनीष तिवारी ने आज ‘संविधान बचाओ’ मार्च के साथ अपने अभियान का समापन किया, जो सेक्टर 28 से शुरू होकर सेक्टर 19 में समाप्त हुआ। तिवारी के साथ सीटीसी सी अध्यक्ष एचएस लकी और सैकड़ों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और गठबंधन के पार्षद भी थे। मार्च के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में तिवारी ने कहा कि 14 मई को जब उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, तो वे अपने साथ भारत के संविधान की एक प्रति लेकर आए थे, जिस पर यह संकल्प था कि यह चुनाव इस ‘पवित्र दस्तावेज’ को बचाने के लिए लड़ा जाएगा, जो स्वतंत्रता और लोकतंत्र की गारंटी देता है। सारा देश जानता है कि सविंधान आज खतरे में है और उसे सुरक्षित रखने की ज़रूरत सबसे बड़ी है। चण्डीगढ़ से इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार ने कहा कि आज का मार्च संविधान को बचाने के संकल्प को फिर से पुष्ट करने के लिए था, खासकर तब जब भाजपा नेता खुलेआम कह रहे थे कि वे इसे बदल देंगे। तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ के लिए यह मार्च विशेष महत्व रखता है, क्योंकि कुछ महीने पहले ही शहर ने भाजपा के हाथों इसी संविधान की धज्जियां उड़ाईं और लोकतंत्र की हत्या देखी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देने का मतलब चंडीगढ़ में लोकतंत्र के हत्यारों को पुरस्कृत करना होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यहां से इंडिया ब्लॉक रिकॉर्ड अंतर से जीतेगा। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इंडिया ब्लॉक भारी बहुमत के साथ सत्ता में आने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Related Posts
विश्व प्रसिद्ध श्री कृष्ण लीला नाटक का सफल मंचन
चंडीगढ़, राखी: ट्राई सिटी मे जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पहली प्रस्तुति थिएटर आर्ट्स चंडीगढ़ के कलाकारों और चंडीगढ़ संगीत…
स्थापना दिवस पर किए धार्मिक व समाज सेवा के अनेक कार्य पंजाब एंड सिंध बैंक ने
धार्मिक स्थलों व स्कूलों में वाटर कूलर एवं इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड में क्लास रूम भी तैयार करवा कर सौंपा :…
PML students won medals in Yoga Utsav organized by Brahmarshi Yoga
Chandigarh, Rakhi: The Students of PML SD Public School ,Sector 32-C won Medals in the Yoga Utsav held on 27th…