चंडीगढ़, राखी : श्री हनुंमत धाम सेक्टर 40 बी में पिंक ब्रिगेड के द्वारा श्री हनुमंत धाम में चल रहे चैरिटेबल कोर्सेज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष में मुख्य अतिथि सतपाल गुप्ता चेयरमैन ऑफ माता मनसा देवी भंडारा कमेटी ,चेयरमैन ऑफ़ चंडीगढ़ व्यापार मंडल और चेयरमैन चंडीगढ़ लाइफ लाइन समिति ,उनके साथ गेस्ट ऑफ ऑनर संजीव चड्डा चंडीगढ़ व्यापार मंडल के जनरल सेक्रेटरी हैं और गुरूशरण बतरा जी पैटरन आफ चंडीगढ़ व्यापार मंडल । आज इस उपलक्ष में चैरिटेबल कोर्सेज के अंतर्गत चलने वाले विभिन्न कोर्सेज कंप्यूटर सेंटर, स्टेनो, टैली ,इंग्लिश स्पीकिंग तथा वहां चल रहे कोचिंग सेंटर के दसवीं तथा 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष में प्रधान नीना तिवारी ने कहा कि श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में विभिन्न प्रकार के चैरिटेबल कोर्सेज चलाए जाते हैं जो की नाम मात्र डोनेशन पर चलाए जाते हैं इसमें हम कंप्यूटर, स्टेनो ,टैली तथा इंग्लिश स्पीकिंग तथा सिलाई भी सीखाते हैं तथा यहां पर चैरिटेबल कोचिंग सेंटर भी चलाया जाता है जिसमें इस वर्ष हमारे 10वीं और 12वीं के बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करके श्री हनुमंत धाम का नाम रोशन किया है । इस उपलक्ष में मंच के प्रधान नीना तिवारी जी ने सभी से कहा कि हमारे यहां पर बहुत ही कुशल तथा एजुकेटेड टीचर्स के द्वारा पढ़ाई करवाई जाती है सभी पेरेंट्स इतनी फीस अफोर्ड नहीं कर पाते हैं तो इसी को ध्यान मे रखते हुए श्री हनुमंत धाम में बहुत ही कम रीजनेबल फीस पर यह सब करवाया जाता है । इस उपलक्ष में चैरिटेबल कोर्सेज के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा 100 से अधिक मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने समर कैंप में सीखे गए चीजों की प्रदर्शनी भी लगाई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतपाल गुप्ता ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी वह विद्यार्थियों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने बच्चों का खूब उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सभी बच्चों को गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए ताकि अधिक से अधिक बच्चों को सम्मानित किया जाए उन्होंने बताया की गतिविधियों में हिस्सा लेने से बच्चों में संज्ञातमक विकास के साथ-साथ उनका भावनात्मक नैतिक आध्यात्मिक विकास भी होता है। इस अवसर पर मौजूद मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, सुदर्शन शर्मा, कुमुद, अलका जोशी, सरला, सुनीता आनंद, उर्मिल, गायत्री, दीप्ति, सुशीला, कंचन इत्यादि ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया।
Related Posts
गुरु विरजानंद गुरुकुल महाविद्यालय करतारपुर का वार्षिकोत्सव समापन
चंडीगढ़, राखी: हमें हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि आपकी अपनी प्रिय संस्था, संस्कृत विद्या का उच्च अध्ययन केंद्र गुरु…
INTERACT CLUB INSTALLATION CEREMONY
Chandigarh, Rakhi: PML S.D. Public School held the installation ceremony of their interact club in collaboration with the Rotary Club…
चावल की सही समय पर लिफ्टिंग न होने से North Haryana Rice Millers Association के Rice Millers को रोजाना लग रहा है लाखों का चूना : श्री विशाल अरोड़ा
पिछले चार सीजन के लगभग 500 करोड़ रुपए लंबित के कारण बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं …