चण्डीगढ़ के रेवरेंड डॉ. जितेन्द्र सिंह को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया 

यह प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा, ब्रेस्ट कैंसर सर्जन डॉ. संदीप बिप्ते, कारगिल हीरो कैप्टन प्रदीप पटनायक और 26/11 मुंबई हमले में कसाब को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर मंगेश अनंत नायक के हाथों प्रदान किया गया

चण्डीगढ़, राखी : शून्य से शिखर फाउंडेशन के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्र रत्न अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) स्थित मेयर हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शून्य से शिखर फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक, नोबेल शांति पुरस्कार के नामांकित डॉ. सीके सिंह ने की। इस अवसर पर चंडीगढ़ के एनसीआईजीडी के प्रिस्ट एच.ई. प्रोफ.एम्ब. रेवरेंड डॉ. जितेन्द्र सिंह को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. सिंह एनसीआईजीडी के सेक्रेटरी ऑफ जनरल एवं अंतर्राष्ट्रीय निदेशक (जनसंपर्क और विदेशी मामलों) के साथ-साथ एपी एंड एचएस भारत के संस्थापक भी हैं। इसके अलावा, वे डब्ल्यूआईबी विश्वविद्यालय, जिम्बाब्वे के इंटरनेशनल रजिस्ट्रार, ग्रैस इंडिया बाइबल इंस्टीट्यूट, दिल्ली के रजिस्ट्रार, और इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं। डॉ. जितेन्द्र सिंह को यह प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा, ब्रेस्ट कैंसर सर्जन डॉ. संदीप बिप्ते, कारगिल हीरो कैप्टन प्रदीप पटनायक और 26/11 मुंबई हमले में कसाब को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर मंगेश अनंत नायक के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर कारगिल हीरो मधुसूदन सुर्वे, लेफ्टिनेंट कमांडर एसडी सिंह, कर्नल डॉ. वसंत रामचंद्र बल्लेवर, इटली की सिस्टर ब्रिटिला काप्रा, समाजसेवी डॉ. विमल बाफना और अन्य प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं। डॉ. सिंह ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद एसएसएफ की फाउंडर डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पूरी दुनिया में शांति का संदेश फैलाना चाहते हैं और धर्मशास्त्र के अनुसार दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करने की प्रेरणा देते हैं, जैसा वे अपने साथ चाहते हैं। इस समारोह में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मानित अतिथियों के साथ फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री, जल सेना, थल सेना और वायु सेना के अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सेलिब्रिटी एंकर रिचा जैन द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *