वाटर वर्क्स सैक्टर 32 चंडीगढ़ के सामने सीवरेज एम्पलाइज  यूनियन  ने किया जोरदार पुतला फूंक प्रदर्शन

सैलरी समय पर देने की उठाई मांग

बिजली विभाग के  निजीकरण  का भी किया विरोध

चंडीगढ़, राखी: कोडिनेशन कमेटी ऑफ गवर्मेंट एंड एम सी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले सीवरेज एम्पलाइज यूनियन  ने वाटर वर्क्स  सैक्टर 32 के सामने आउट सोर्सड वर्करों को वेतन समय पर न मिलने के विरोध में तथा अन्य रहती मांगो के हक में जोरदार प्रदर्शन किया। नगर निगम का पुतला भी फूंका तथा  नारेबाजी की गई।प्रदर्शन  में हाजिर वर्करों  को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार कुमार, महासचिव नरेश कुमार तथा वाइस प्रेसिडेंट राहुल वैद्य ने संबोधन करते  हुए कहा कि एक तरफ नगर निगम चंडीगढ़ मजदूरों मुलाजिमों की प्रमुख मांगो का कोई हल नहीं कर रहा है दूसरी तरफ गलबात के लिए भी तैयार नहीं हैं,इस लिए जब तक नगर निगम चंडीगढ़ सीवरेज वर्करों की मांगो के हल के लिए सार्थक प्रयास नहीं करता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने मांग है की कि  प्रशाशन के निर्देशों अनुसार  आउट सोर्सड वर्करों हर माह 7 तारीख  को वेतन दिया जाए  और तीन साल का पेंडिंग तेल / साबुन दिया जाए। 31.12.1996 के बाद  10 साल पूरे करने वाले डेली वेज वर्करों को 13.03.15 की पॉलिसी में बदलाव करके रैगुलर  किया जाए तथा सभी लाभ  दिए  जाए, उन्होंने माननीय कमिश्नर से मांग की कि यूनियन को मीटिंग के लिए  जल्द समय दिया जाएl मीटिंग को सीवरेज एम्पलाइज यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार के इलावा राहुल वैध,दविंदर कुमार, द वॉटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजिंदर कुमार, महासचिव जगमोहन सिंह, पेट्रेन सुरिंदर शर्मा कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, चीफ पेट्रोन अनिल कुमार,चेयरमैन सुरेश कुमार कैशियर किशोरी लाल ,वरिंदर बिष्ट  आदि ने संबोधन करते  हुए  नगर निगम चंडीगढ़ के कर्मचारियों की मांगो के प्रति गैर संजीदा पहुंच की सख्त निंदा की तथा मांग की  कि  नगर Hyनिगम चंडीगढ़ जल्द मांगो का हल निकाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *