बीबीएमबी इम्पलाईज यूनियन ने सेक्टर 19 में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की 

चण्डीगढ़, राखी: बीबीएमबी प्रशासन अधीन कार्यरत कर्मचारियों की काफ़ी समय से लंबित मांगों के समय पर समाधान न होने पर यूनियन ने मजबूरीवश संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए सेक्टर 19 स्थित बोर्ड कार्यालय के सामने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। ये जानकारी यूनियन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस क्रमिक अनशन में आज यूनियन की संगरूर शाखा के कर्मियों ने हड़ताल में भाग लिया। उनके मुताबिक यूनियन द्वारा बीबीएमबी प्रशासन अधीन कार्यरत कर्मचारियों की काफ़ी समय से लंबित मांगों को लेकर चार नबम्बर से ग्यारह नबम्बर तक बीबीएमबी के सभी केन्द्रो पर रोष सप्ताह उसके उपरांत 18 नवम्बर को पानीपत, 25 नवम्बर को भिवानी, 02 दिसंबर को जमालपुर, 09 दिसंबर को सुन्दरनगर, 16 दिसंबर को नंगल तथा 23 दिसंबर को तलवाड़ा केंद्र पर एक दिन का धरना-प्रदर्शन भी किया जा चुका है। आज चण्डीगढ़ स्थित बोर्ड कार्यालय के सामने यूनियन की सभी शाखाओं द्वारा सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारियों द्वारा विशाल रोष प्रदर्शन किया गया तथा बोर्ड के कर्मचारी विरोधी नीति को देखते हुए क्रमिक भूख हड़ताल करनी पड़ी। इस अवसर पर एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड विद्यासागर गिरी तथा पंजाब एटक के अध्यक्ष कामरेड बंत सिंह बराड़  विशेष रूप से उपस्थित रहे।यूनियन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में बोर्ड प्रबंधन को चेतावनी दी कि ज़ब तक लंबित मांगों का निपटारा नहीं होता तब तक ये क्रमिक अनशन चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *