गीता चौहान को अपशब्द बोलने पर प्रेम लता की कड़ी निंदा की संदीप कुमार ने
चण्डीगढ़, राखी : श्री गुग्गा जाहरवीर शोभा यात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष संदीप कुमार ने आज चण्डीगढ़ नगर निगम सदन में आप पार्षद प्रेम लता द्वारा भाजपा की मनोनीत पार्षद गीता चौहान को अपशब्द कहने पर कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इससे आप पार्टी की एससी वर्ग के प्रति सोच का पता चलता है। उन्होंने कहा कि ये सब आप पार्टी के मेयर कुलदीप टीटा के सामने हुआ परन्तु वे भी चुप रहे, जिससे ये भी साबित होता है कि मेयर एससी होते हुए भी इस वर्ग के हितों की रक्षा कर पाने में असमर्थ हैं। संदीप कुमार ने प्रेम लता और मेयर से तत्काल और बिना शर्त माफ़ी मांगने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि ऐसा ना किया तो समस्त एससी वर्ग के लोगों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।