सतलोक आश्रम ने किया 1700 यूनिट से अधिक रक्तदान 

विश्व रक्तदाता दिवस पर जीएमसीएच,  सेक्टर 32 ने सतलोक आश्रम को किया सम्मानित

चण्डीगढ़ : संत रामपाल महाराज के सतलोक आश्रम को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज और मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर 32 के ब्लड बैंक द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। हॉस्पिटल के ई ब्लॉक ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह के दौरान संसथान के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. अशोक के. अत्री और ब्लड बैंक टीम की हेड डॉ. रवनीत कौर ने सतलोक आश्रम के सेवादारों को यह सम्मान प्रदान किया। उन्होंने बताया कि मुनिन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट ने पिछले वर्ष सतलोक आश्रम में हर कार्यक्रम के दौरान बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित किए, जिससे हजारों अनमोल जिंदगियां बचाने में मदद मिल रही है। पिछले वर्षों के दौरान सतलोक आश्रम ने लगातार पीजीआई चंडीगढ़, सरकारी अस्पताल सेक्टर 32, सरकारी अस्पताल सेक्टर 16 के अलावा विभिन्न जिला सरकारी अस्पतालों में हजारों यूनिट रक्तदान किया है। उन्होंने जहां सतलोक आश्रम की इस पहल की सराहना की, वहीं आश्रम द्वारा विभिन्न सामाजिक कल्याण, समाज में महिलाओं को समान दर्जा दिलाने और नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की।  इस अवसर पर आश्रम के सेवादारों ने कहा कि संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन में भ्रूण हत्या, दहेज, पाखंड, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लगातार झंडा बुलंद किया गया है। उनकी प्रेरणा से हर आयोजन में हजारों लोग रक्तदान कर रहे हैं।  इसके अलावा वे समय-समय पर विभिन्न अस्पतालों में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रक्तदान के माध्यम से अनमोल जिंदगियां बचाने का परोपकारी कार्य भी करते रहते हैं। उन्होंने ने बताया कि इस बार भी 20,21 और 22 जून को सतलोक आश्रम, खमाणों में परमेश्वर कबीर साहेब जी के प्रकट दिवस पर तीन दिवसीय भव्य समागम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशाल रक्तदान और देहदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *