चण्डीगढ़, राखी: जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ ने आज एक सम्मान समारोह में श्री राम जी, श्री लक्ष्मण जी, माता सीता और श्री हनुमान जी का किरदार करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। समारोह में ट्राईसिटी के साथ साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अलग-अलग शहरों में कम से कम 40 साल लगातार रामलीला करने वाले कलाकारों या रामलीला कमेटियों के साथ लगातार जुड़े हुए राम भक्तों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ अनेक कीर्तन मंडलियों और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए राम भक्तों को भी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री राम, श्री लक्ष्मण, माता सीता तथा श्री हनुमान के किरदार निभाने वाले सभी कलाकार अपनी पूरी ड्रेस में मंच पर आए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यपाल जैन और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में एडीजीपी पंजाब अजय पांडे, चंडीगढ़ की बेटी डॉक्टर संदीप संधू और स्पेशल गेस्ट पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार बीएन शर्मा उपस्थित हुए। कार्यक्रम के आयोजक इवेंट डायरेक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम टैगोर थियेटर में लगातार 19 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अलग अलग अलग शहरों में होने वाली रामलीला के कलाकारों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मानित किया गया और कुछ रामलीला के साथ जुड़े हुए राम भक्तों को स्पेशल अवार्ड दिया गया जिन्होंने अपनी रामलीला कमेटी के लिए अलग तरह से कार्य किए और इस कार्यक्रम में दी नेशनल एडी क्लब मनीमाजरा की रामलीला के कलाकार एक अपना सीन पाताल लोक दिखाया, जिनको रामलीला के कंपटीशन में फर्स्ट अवॉर्ड से नवाजा गया था, वही सीन टैगोर थिएटर में कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इस पूरे शो में मंच संचालन प्रदीप ढल ने किया।
Related Posts
गुरु विरजानंद गुरुकुल महाविद्यालय करतारपुर का वार्षिकोत्सव समापन
चंडीगढ़, राखी: हमें हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि आपकी अपनी प्रिय संस्था, संस्कृत विद्या का उच्च अध्ययन केंद्र गुरु…
OM LOGISTICS ACQUIRES ICD BAWAL FOR INR 110 CRORE, SETS NEW LOGISTICS BENCHMARK
GURUGRAM, Rakhi: Om Logistics, a pioneer in supply chain and logistics management in India, has made a big announcement with…
PML students won medals in Yoga Utsav organized by Brahmarshi Yoga
Chandigarh, Rakhi: The Students of PML SD Public School ,Sector 32-C won Medals in the Yoga Utsav held on 27th…