महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव ज्योतिर्गमय धूमधाम से संपन्न
विद्यार्थियों ने नृत्यों और नाटकों से बांधा समां
चंडीगढ़, राखी: महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव ज्योतिर्गमय धूमधाम से संपन्न हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ शिकागो अमेरिका से पधारे एनआरआई सुदर्शन गर्ग, अनीता गर्ग और बबीता कालिया ने दीप प्रज्वलन से किया। डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के सचिव रविंद्र तलवाड़ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने की बेनू राव और अमित गर्ग बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर उपस्थित थे।एनए कल्चरल सोसायटी से निखार आनंद मिड्डा तथा पायल और इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल से अनीता मिड्डा, सरवानी दत्ता, उषा शर्मा तथा निशा स्पेशल अतिथि थे। बच्चों ने सोशल मीडिया पर नाटक प्रस्तुत करते हुए बताया कि सोशल मीडिया के साथ-साथ हमें अपनी पढ़ाई और स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। मणिकर्णिका डांस अति शोभनीय था। चाइल्ड लेबर पर नाटक की प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि बचपन पढ़ाई के लिए होता है न कि आजीविका कमाने के लिए। कव्वाली के माध्यम से बच्चों ने वार्षिक समारोह को मनमोहक बना दिया। बम- बम भोले डांस ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। पेरेंट्स की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों ने माता-पिता की भूमिका को सराहनीय ढंग से प्रस्तुत किया। कश्मीरी डांस ने भारत की विविधता को दर्शाया। आनंदीबाई जोशी नाटक के माध्यम से लड़कियों की पढ़ाई पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि रविंद्र तलवाड़ ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की भूरी- भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से पता चलता है कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दे रहा है।उन्होंने भविष्य में भी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को कड़ी मेहनत जारी रखने को कहा।