चंडीगढ़, राखी: श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड के द्वारा मनाया गया हर घर तिरंगे का विशाल तिरंगा महोत्सव। इस अवसर पर मंच की पिंक ब्रिगेड की प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने 151 फीट लंबे और 30 फीट चौड़े तिरंगे का अनावरण कर तिरंगे के प्रति अपने सामान को बड़ी खूबसूरती के साथ पेश किया और राष्ट्रीय ध्वज को एक साथ मिलकर सलामी दी । 151 फीट लंबे और 30 फीट चौड़े तिरंगे को पिक ब्रिगेड की महिला सदस्यों सहित बच्चों ने पकड़ा हुआ था जो की एकता अखंडता कहो दर्शा रहा था इस मौके पर तिरंगा पर मंच के सदस्यों ने फूलों की वर्षा भी की इतना ही नहीं मंच ने शहीदों को नमन भी किया तथा उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वंदे मातरम जय घोष सभी ने एक साथ मिलकर लगाए । इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने आजादी के महत्व पर अपने विचार रखे ।मंच की पिंक ब्रिगेड की प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज पर अपने विचार रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के गौरव का प्रतीक होता है जो कि राष्ट्र की एकता अखंडता को प्रदर्शित करता है। यह देश की आन बान और शान है जिसमें देशभक्ति बलिदान समय हुआ है इसलिए अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है राष्ट्रीय ध्वज के पीछे जो इतिहास छुपा हुआ है उसके प्रति जिज्ञासु प्रवृत्ति का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को हमारे देश को स्वतंत्र हुए 78 वर्ष हो जाएंगे उन्होंने कहा कि पूरे देश में हर घर तिरंगे का विशाल महोत्सव मनाया जा रहा है जिसका बच्चा-बच्चा जश्न बना रहा है इस क्रम में मंच ने भी इस महोत्सव को अद्भुत ढंग से मनाने का एक प्रयास किया हर घर तिरंगा तिरंगा देश का गौरव मेरा राष्ट्र मेरा गौरव मेरा अभिमान कहा युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक मूल्यों को कायम रखने की आवश्यकता की जरूरत है मां तुझे सलाम। इस अवसर पर मंच ने आजादी का जश्न मनाते हुए सभी बच्चों में तथा महिलाओं में जलेबी समोसे लड्डुओं आदि बांटकर अपनी खुशी को जाहिर किया। इस अवसर पर मौजूद मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, सुदर्शन शर्मा, कुमुद, अलका जोशी, सरला, सुनीता आनंद, उर्मिल, गायत्री, दीप्ति, सुशीला, कंचन, मीनाक्षी, कमलेश इत्यादि सभी ने मिलजुल कर आजादी का जश्न मनाया।
Related Posts
मंदिर में कीर्तन न किए जाने और मंदिर में प्रवेश पाबंदी पर भी जताया ऐतराज
श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 45 सी, चंडीगढ़ के खिलाफ राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन और महिला संकीर्तन मंडली ने मंदिर…
BHAVAN VIDYALAYA, NEW CHANDIGARH CELEBRATES DUSSEHRA
Chandigarh, Rakhi : Bhavan Vidyalaya, New Chandigarh, celebrated the festival of Dussehra on 11 October 2024 with an array of…
महिला दिवस पर 62 यूनिट रक्त एकत्र
विनय कुमार, मोहालीअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल…