पिंक ब्रिगेड ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “करो योग रहो निरोग”

 

चंडीगढ़ : श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में पिंक ब्रिगेड की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में योगा कोच श्रीमती सुशीला केसर जी ने तरह-तरह के योगा के बारे में बताया। उन्होंने योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया कि  योग से कौन-कौन सी बीमारी ठीक होती है।इस अवसर पर विशेष आसनों का अभ्यास करवाया गया जिसमें ताड़ासन, सूर्य नमस्कार ,मर्कटासन की अलग स्थितियां, चक्रासन ,पश्चिमोत्तम इत्यादि अलग-अलग नए आसनों का अभ्यास करवाया गया ।  योग का आरंभ  ओम तथा गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया तथा अंत में हास्य तालि वादन तथा शांति पाठ करवाया गया। इस अवसर पर प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की उपलक्ष में हमने महिलाओं तथा लड़कियों को योग करवाया आजकल की व्यस्त दिनचर्या के तहत किसी  के पास भी समय नहीं है योगा करने का यदि हम थोड़ा-थोड़ा समय योग के लिए निकलेंगे तो हमारा शरीर एक स्वस्थ शरीर बन जाएगा तथा हम भयंकर बीमारियों से दूर हो जाएंगे ।इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला,सुशीला , कुमुद, गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, दीप्ति, कृष्णा, कमलेश, उर्मिल इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *